Ranchi: ट्रेंट बोल्ट एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गए. श्रीलंका के कुसल मेंडिस के विकेट के साथ बोल्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर यह उपलब्धि हासिल की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



वह मौजूदा साथी टिम साउदी और पूर्व कप्तान डेनियल वेटोरी के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे कीवी गेंदबाज बन गए. 34 साल के बोल्ट ने अब तक सिर्फ 315 पारियों में 25.73 की शानदार औसत से 601 विकेट लिए हैं. इससे पहले मैच में बोल्ट वनडे विश्व कप इतिहास में 50 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज भी बने.


बोल्ट वनडे विश्व कप इतिहास में 50 या अधिक विकेट लेने वाले तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, जो 59 विकेट के साथ चार्ट में सबसे आगे हैं और पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम शामिल है.


सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने की लगभग जगह पक्की 


इससे पहले न्यूजीलैंड अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका को विश्व कप मुकाबले में गुरुवार को 160 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गया. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 46.4 ओवर में 171 रन पर समेटने के बाद 23.2 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर टूर्नामेंट में लगातार चार पराजय के बाद अपनी पहली जीत हासिल की. न्यूजीलैंड की 9 मैचों में यह पांचवी जीत है और वह 10 अंकों के साथ सेमीफाइनल के करीब आ गया है.


(इनपुट आईएएनएस के साथ)