Aaj Ka Panchang Tithi: हिन्दू पंचांग के अनुसार विक्रम संवत 2081 और शक संवत 1946 के क्रोधी माह में आता है. आज की तिथि शुक्ल पक्ष की द्वितीया है, जो 2 नवंबर को शाम 8:22 बजे से शुरू होकर 3 नवंबर को रात 10:05 बजे तक चलेगी. इसके बाद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शुरू होगी. आज का नक्षत्र अनुराधा है, जो सुबह 5:58 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 8:04 बजे तक रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आचार्य मदन मोहन के अनुसार आज का दिन भाई दूज का पर्व है, जो भाई-बहन के रिश्ते को मनाने के लिए खास होता है. आज सूर्योदय सुबह 6:37 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 5:43 बजे होगा. चंद्रमा की स्थिति की बात करें तो चंद्रमा आज सुबह 8:00 बजे उगेगा और शाम 6:51 बजे अस्त होगा. पंचांग में शुभ और अशुभ समय का भी विवरण दिया गया है. आज का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:48 से 12:32 बजे तक है, जबकि अमृत काल रात 9:09 से 10:53 बजे तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त, जो सुबह 5:01 से 5:49 बजे तक है, विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है.


आचार्य के अनुसार अशुभ काल के समय की जानकारी भी दी गई है. राहू का समय 4:20 से 5:43 बजे, यम गण्ड का समय 12:10 से 1:33 बजे, कुलिक का समय 2:56 से 4:20 बजे और दुर्मुहूर्त 4:14 से 4:59 बजे तक है. इन समयों में कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करने से बचना चाहिए. सूर्य आज तुला राशि में है, जबकि चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा. आज का चंद्र मास कार्तिक है, जो शरद ऋतु का प्रतिनिधित्व करता है. पंचांग के अनुसार 4 नवंबर को सुबह 6:38 से 8:04 बजे तक सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा, जो कार्यों में सफलता के लिए शुभ माना जाता है. इस प्रकार, आज का दिन विशेष धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व रखता है.


ये भी पढ़िए- पाप और पुण्य का लेखा रखने वाले देवता को समर्पित है ये दिन, यहां से भेजें बधाई