December Vrat Festival 2023 List: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार कल से साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत होने जा रही है. यह महीना हिंदू पंचांग के मुताबिक बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इसमें काल भैरव जयंती, उत्पन्ना एकादशी, विवाह पंचमी जैसे कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं जिनकी सूची निम्नानुसार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर में पड़ने वाले व्रत-त्योहार



काल भैरव जयंती, कालाष्टमी
5 दिसंबर को काल भैरव जयंती मनाई जाएगी. मान्यता अनुसार मार्गशीर्ष माह में ही महादेव के काल भैरव रूप का जन्म हुआ था. ऐसे में इस दिन उनकी पूजा करने से भय और ग्रह दोष दूर होते हैं.


उत्पन्ना एकादशी
मार्गशीर्ष माह की एकादशी तिथि यानी 08 दिसंबर 2023 को उत्पन्ना एकादशी मनाई जाएगी. कहा जाता है कि इसी दिन माता एकादशी का जन्म हुआ था, इसलिए यह दिन एकादशी व्रत की शुरुआत करने के लिए काफी शुभ होता है. 


प्रदोष व्रत 
प्रदोष व्रत देवों के देव महादेव को समर्पित है. इस साल का आखिरी रवि प्रदोष व्रत मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी तिथि यानी 10 दिसंबर 2023 को रखा जाएगा. 


मासिक शिवरात्रि
पंचांग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस साल दिसंबर में मासिक शिवरात्रि 11 दिसंबर 2023, सोमवार को पड़ रही है. 


मार्गशीर्ष अमावस्या
मार्गशीर्ष अमावस्या हिंदू धर्म में पड़ने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस साल 12 दिसंबर 2023, मंगलवार के दिन मार्गशीर्ष अमावस्या पड़ेगी. 


धनु संक्रांति और विनायक चतुर्थी
16 दिसंबर 2023, गुरुवार के दिन सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जिसे धनु संक्रांति कहा जाएगा. इसी दिन से खरमास की भी शुरुआत हो रही है. 


विवाह पंचमी 
सनातन धर्म में विवाह पंचमी का विशेष महत्व है. इसी दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. साल 2023 में विवाह पंचमी 17 दिसंबर, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. 


स्कन्द षष्ठी 
इस साल स्कन्द षष्ठी, सुब्रह्मण्य षष्ठी और चंपा षष्ठी 18 दिसंबर, शनिवार को पड़ रही है. 


मासिक दुर्गाष्टमी 
दिसंबर में मासिक दुर्गाष्टमी 20 तारीख को मनाई जाएगी. इस दिन मां दुर्गा की पूजा से सभी दुख दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है.


गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी 
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी 22 दिसंबर 2023, बुधवार को गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी पड़ रही है. 


मत्स्य द्वादशी और मासिक कार्तिगाई 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने मार्गशीर्ष माह की द्वादशी तिथि पर अपना पहला मत्स्य अवतार लिया था, मत्स्य द्वादशी के रूप में मनाया जाता है.  इस साल मत्स्य द्वादशी 23 दिसंबर के दिन है. इसके बाद अगले दिन यानी 24 दिसंबर, शुक्रवार को मासिक कार्तिगाई है. 


प्रदोष व्रत
साल का आखिरी और दिसंबर का दूसरा प्रदोष व्रत 26 दिसंबर, रविवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा का विधान है. 


मार्गशीर्ष पूर्णिमा
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन पूजा-पाठ और स्नान-दान करना काफी लाभकारी माना जाता है. इस साल मार्गशीर्ष पूर्णिमा 26 दिसंबर, रविवार के दिन है. इसके अगले दिन यानी 27 दिसंबर को मंडला पूजा की जाएगी. 


अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 
पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. इस साल 30 दिसंबर 2023, गुरुवार के दिन अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी.


ये भी पढ़ें- कब है मार्गशीर्ष महीने का पहला प्रदोष व्रत? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि