Narak Chaturdashi 2024: जानें यम का दीपक किस दिशा में जलाना है शुभ
Narak Chaturdashi 2024: यम चतुर्दशी का पर्व इस साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानि आज मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार यह तिथि 30 अक्टूबर को सुबह 11:23 बजे शुरू होकर 31 अक्टूबर को दोपहर 2:53 बजे समाप्त होगी.
Narak Chaturdashi 2024: नरक चतुर्दशी का पर्व हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे यम चतुर्दशी और छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान कुबेर, देवी लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और मृत्यु के देवता यमराज की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन को यमराज को दीप अर्पण करने का भी विशेष अवसर माना गया है, जिसे संध्या के समय जलाने की परंपरा है.
आचार्य मदन मोहन ने बताया कि इस वर्ष नरक चतुर्दशी का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार यह तिथि 30 अक्टूबर को सुबह 11:23 बजे से शुरू होकर 31 अक्टूबर को दोपहर 2:53 बजे तक रहेगी. हालांकि, यम का दीपक जलाने का उचित समय प्रदोष काल यानी शाम का होता है, इसलिए इस दिन पूजा-अर्चना 30 अक्टूबर की शाम को की जाएगी.
साथ ही यम दीपक जलाने की परंपरा बहुत खास मानी जाती है. माना जाता है कि यमराज को दीप अर्पण करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-शांति का वास होता है. लेकिन यम दीपक को किस दिशा में जलाना चाहिए, इसको लेकर कई लोग असमंजस में रहते हैं. इसके अलावा बता दें कि यम का दीपक दक्षिण दिशा में जलाने की परंपरा है, क्योंकि दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है. जब यम दीप को दक्षिण दिशा में जलाया जाता है, तो यमराज प्रसन्न होते हैं और घर में समृद्धि का वास होता है. इस प्रकार नरक चतुर्दशी पर यम दीपक जलाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और पितरों की कृपा प्राप्त होती है. इस धार्मिक परंपरा का पालन कर घर में सुख-शांति और समृद्धि का अनुभव किया जा सकता है.
ये भी पढ़िए- धनतेरस पर अपनी राशि के अनुसार करें ये खरीदारी, खुलेंगे धन के द्वार