Numerology: शनिदेव की विशेष कृपा के पात्र हैं इन तीन तारीखों को जन्मे जातक, मिलेगा ऐसे लाभ
आप ज्योतिष की शाखा अंक ज्योतिष के बारे में जानते हैं जिसमें मूलांक और भाग्यांक के आधार पर किसी जातक के जीवन के सभी पहलूओं को आंका जा सकता है. ऐसे में ज्योतिष की इस शाखा में नंबर के आधार पर व्यक्ति के गुण, कर्म, विचार, आगला-पिछला सबके बारे में सही निर्णय दिया जा सकता है.
Numerology: आप ज्योतिष की शाखा अंक ज्योतिष के बारे में जानते हैं जिसमें मूलांक और भाग्यांक के आधार पर किसी जातक के जीवन के सभी पहलूओं को आंका जा सकता है. ऐसे में ज्योतिष की इस शाखा में नंबर के आधार पर व्यक्ति के गुण, कर्म, विचार, आगला-पिछला सबके बारे में सही निर्णय दिया जा सकता है. ऐसे में आपको बता दें कि अंक ज्योतिष में जन्म तारीख के आधार पर जातक का मूलांक तय होता है. हर मूलांक का किसी ना किसी ग्रह से संबंध होता है. हर ग्रह और मूलांक जिसका एक दूसरे से संबंध है उसके आधार पर जातक के मनोभाव भी हो जाते हैं. मूलांक आपके जन्म तारीख की संख्या का योग है जबकि भाग्यांक आपके जन्म तारीख के साथ महीना और साल की कुल संख्या का योग है.
ये भी पढ़ें- Swapna Shahstra: आपको भी सताते हैं बुरे सपने तो करें ये उपाय मिलेगा छुटकारा!
ज्योतिष की शाखा अंक ज्योतिष की मानें तो मूलांक 8 का सीधा संबंध शनि ग्रह से बताया गया है. इस मूलांक के जातक के जीवन में शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहती है. यह जीवन के एक भाग में खूब सफलता अर्जित करते हैं.
इस मूलांक के जातक ऊर्जा और आत्मविश्वास से लबरेज होते हैं. इनके मन में बातों को बचाकर रखने की क्षमता होती है. ऐसे लोग कम ही समझ में आते हैं. ये कठिन परिश्रम और लगन के दम पर खूब कामयाबी हासिल करते हैं. किसी काम को अधूरा छोड़ना इनकी आदत नहीं होती. ये ज्यादा भावुक होते हैं जो इनके जीवन में परेशानियां पैदा करता है.
ऐसे में मूलांक 8 वाले किसी महीने की 17 तारीख को जन्मे लोग पर शनिदेव मेहरबान होते हैं. यह खूब यात्रा करते हैं. इनके विचार स्पष्ट होते हैं, हालांकि काम को करने की इनकी गति थोड़ी धीमी होती है. वहीं 26 तारीख को जन्मे लोग धैर्यवान होते हैं. इनका भाग्य धन के मामले में इनका साथ देता है. यह खर्च सोच समझकर करते हैं. सफलता इन्हें थोड़ा धीरे-धीरे मिलती है. लेकिन, सफलता मिलती जरूर है.