इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा बजट बनाया गया है. किसान भाईयों की आय दोगुनी करने के लिए सोचा जा रहा है.
Trending Photos
Patna: बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने कहा कि यह बजट बेहद खास है, क्योंकि इस बजट में सभी श्रेणी के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है. विशेष तौर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ज्यादा बजट आवंटित किया गया है, इसलिए क्योंकि अगर घर की महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो सभी लोग स्वस्थ रहेंगे. इसलिए स्वास्थ्य को विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है.
इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा बजट बनाया गया है. किसान भाईयों की आय दोगुनी करने के लिए सोचा जा रहा है.
रेणु देवी (Renu Devi) ने मंत्रिमंडल विस्तार पर बताया कि बजट सत्र से पहले आपको मंत्रिमंडल विस्तार देखने को जरूर मिलेगा, यह हमें भी उम्मीद है. दिल्ली दौरा कर के आने के पीछे निश्चित तौर पर हमारा यही आशय था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात हुई. सबको उम्मीद है बजट सेशन से पहले विस्तार हो जाएगा.
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने यह भी बताया कि 15वें वित्त आयोग रिपोर्ट में बिहार के लिए बहुत कुछ खास है. विशेष तौर पर पंचायती राज में. इस रिपोर्ट में अनटाइड फंड जो पंचायती राज या फिर पंचायत चुनाव में उपयोग में आएगा. उस पर काम शुरू हो चुका है. इसके लिए हम सब पूरे तरीके से लग चुके हैं. बिहार में पंचायती लेवल पर विकास किस तरीके से हो अब हम उस पर फोकस करेंगे.