लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए IGIMS ने किया मुम्बई रेफर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar402186

लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए IGIMS ने किया मुम्बई रेफर

लालू यादव जेल जाने के बाद लगातार बीमार चल रहे हैं. उन्हें पहले रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया था.

लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए IGIMS में भर्ती

पटना : चारा घोटाला के कई मामलों में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया. उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. आईजीआईएमएस के प्राइवेट वार्ड में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है, जहां से उन्हें मुम्बई रेफर कर दिया गया है. मुम्बई मे लालू यादव के हार्ट का ऑपरेशन हुआ था.

लालू यादव की बिगड़ी तबीयत को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चिंता जताई है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कौकब कादरी ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

इससे पहले आइजीआइएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया था कि आरजेडी अध्यक्ष को चक्कर आने की शिकायत है. लालू यादव ने डॉक्टरों को आपनी परेशानियों के बारे में बताया. अधीक्षक ने कहा कि जांच के बाद ही उनकी स्थिति का पता चलेगा. लालू यादव को पहले से कई बीमारियां हैं. उनका शुगर लेवल भी काफी बढ़ा हुआ है.

लालू यादव 42 दिन रहेंगे जमानत पर बाहर, लेकिन होंगी ये बंदिशें

लालू यादव जेल जाने के बाद लगातार बीमार चल रहे हैं. उन्हें पहले रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया था. हाल ही में रांची हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य को देखते हुए छह हफ्तों की मेडिकल लीव मंजूर किया था. इसके लिए लगातार दो दिन से प्रक्रिया चल रही थी. 

लालू यादव को जमानत देने के साथ ही कोर्ट ने उनपर अनेक बंधन लगाये हैं, जिनमें मीडिया से बात न करना, राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल न होना भी शामिल है. इसके अलावा लालू को अपने इलाज का विवरण भी अदालत को देना होगा. हाईकोर्ट के आदेशानुसार लालू को 16 मई से 42 दिन बाद अपनी सजा पूरी करने के लिए जेल वापस लौटना है.