पटना : राजद नेता आनंद मोहन सिंह यहां एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए और बाद में उनका निधन हो गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजद सूत्रों ने बताया कि बिहार के पूर्व मंत्री सिंह (60) नोनिया जाति के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान वह मंच पर बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया।


जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई मंच पर राज्य के खाद्य मंत्री श्याम रजक भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सिंह अचानक बेहोश हो गए और उन्हें एक निजी कार में पीएमसीएच ले जाया गया क्योंकि मौके पर कोई एंबुलेंस मौजूद नहीं थी।


पीएमसीएच अधीक्षक एस एन सिन्हा ने कहा कि सिंह को हृदय रोग विभाग ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह लगता है कि सिंह का निधन मस्तिष्काघात या एक्यूट मायोकार्डियल इंफार्केशन के कारण हुई।


सिंह रोहतास जिले के नोखा के रहने वाले थे। वह 1997 में लालू प्रसाद सरकार में मंत्री थे। प्रसाद स्वयं इस कार्यक्रम में मौजूद थे।