RJD आज करेगी MLC पद के लिए कैंडिडेट की घोषणा, बिस्कोमान चेयरमैन सुनील सिंह पर बनी सहमति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar699774

RJD आज करेगी MLC पद के लिए कैंडिडेट की घोषणा, बिस्कोमान चेयरमैन सुनील सिंह पर बनी सहमति

आरजेडी आज एमएलसी पद के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद नामों की घोषणा करेंगे .

आरजेडी आज एमएलसी पद के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. (फाइल फोटो)

पटना:  बिहार विधानपरिषद के चुनाव के लिए बिहार में सरगर्मी तेज हो गई है. आरजेडी आज एमएलसी पद के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद नामों की घोषणा करेंगे.

आज शाम तक नामों की घोषणा हो जाने की पूरी संभावना है. वहीं, बिस्कोमॉन चेयरमैन सुनील सिंह के नाम पर सहमति बन गई है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि सुनील सिंह आरजेडी के पुराने कार्यकर्ता है. 

नामों पर चर्चा के लिए आरजेडी के तमाम बड़े नेता राबड़ी आवास पहुंच चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह राबड़ी आवास में मौजूद हैं. पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी राबड़ी आवास पहुंच चुके हैं. एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों पर अंतिम मुहर लगेगी. आरजेडी के कई विधायक राबड़ी आवास में मौजूद हैं.

वहीं, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास पर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. दरअसल, राघोपुर से आरजेडी के पूर्व विधायक उदय नारायण उर्फ भोला बाबू को आरजेडी कोटे से एमएलसी बनाए जाने की मांग को लेकर राबड़ी देवी के यहां समर्थक पहुंच रहे हैं.

वहीं, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास पर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. दरअसल, राघोपुर से आरजेडी के पूर्व विधायक उदय नारायण उर्फ भोला बाबू को आरजेडी कोटे से एमएलसी बनाए जाने की मांग को लेकर राबड़ी देवी के यहां समर्थक पहुंच रहे हैं.

समर्थकों का कहना है कि भोला बाबू को उम्मीदवार नहीं बनाया तो पार्टी छोड़ देंगे. राघोपुर की जनता ने तेजस्वी यादव को विधायक बनाया है. भोला यादव के कारण जनता आरजेडी का साथ देती है.

साथ ही समर्थकों ने कहा है कि अगर उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो राघोपुर की जनता आरजेडी का साथ नहीं देगी. वहीं, राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे राघोपुर के समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ाई. समर्थन बिना मास्क के राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. वहीं, समर्थकों ने कहा है कि कोरोना नहीं डोरोना है ये बीमारी. बीमारी का कहीं नामोनिशान नहीं है. सरकार इसके बारे में फैला रही है, जमीन पर असर नहीं है.