पटना: कृषि कानून (Agricultural Law) के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं. वह केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस बीच, विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर को  'भारत बन्द' (Bharat Band) का ऐलान किया गया है. इस भारत बंद को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सक्रिय समर्थन देने का निर्णय लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से विमर्श कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा पार्टी के सभी इकाईयों को इस बन्द में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया गया है. प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता द्वारा इस आशय का पत्र राज्य के सभी इकाईयों को भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें-FIR दर्ज होने पर तेजस्वी की CM नीतीश को 'चुनौती', कहा- 'दम है तो गिरफ्तार करो'


वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने दूसरे प्रदेश इकाईयों के अध्यक्षों को पत्र भेजकर 'भारत बन्द' में सक्रिय भागीदारी के साथ इसे सफल बनाने को कहा है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि राजद की स्पष्ट मान्यता है कि भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है और गांव का मतलब किसान होता है. इसलिए किसानों का यह आन्दोलन परोक्ष रूप से गांव बचाने के साथ हीं देश की आत्मा बचाने का आन्दोलन है और राजद इस आन्दोलन के साथ खड़ी है.


ये भी पढ़ें-तेजस्वी ने भरी हुंकार, बोले- धनदाता और अन्नदाता की लड़ाई में हम अन्नदाताओं के साथ


गगन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसानों के हित के लिए उन्हें यदि फांसी पर भी चढ़ना होगा तो वो भी उन्हें स्वीकार है, पर वे किसी भी कीमत पर किसानों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे.