FIR दर्ज होने पर तेजस्वी की CM नीतीश को 'चुनौती', कहा- 'दम है तो गिरफ्तार करो'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar800677

FIR दर्ज होने पर तेजस्वी की CM नीतीश को 'चुनौती', कहा- 'दम है तो गिरफ्तार करो'

किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान दर्ज हुई एफआईआर पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट कर निशना साधा है.

FIR दर्ज होने पर तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को 'चुनौती' दी है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, 'डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर FIR दर्ज की है. दम है तो गिरफ्तार करो, अगर नहीं करोगे तो इंतजार बाद स्वयं गिरफ्तारी दूंगा. किसानों के लिए FIR क्या अगर फांसी भी देना है तो दे दीजिए.'

दरअसल, शनिवार को बिहार में किसान आंदोलन के पक्ष में प्रदर्शन करना विपक्षी नेताओं को भारी पड़ गया. कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत 18 लोगों पर गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज हुआ है.

इसके अलावा 500 से अधिक अन्य कार्यकर्ताओं पर भी मामला दर्ज किया गया है. बिना अनुमति और कोविड19 के नियमों का पालन नहीं करने पर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें कई बड़े नेता भी नामजद किए गए हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक आलोक मेहता, रामानंद यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, रमई राम, पूर्व विधायक शक्ति सिंह, मृत्युंजय तिवारी, अनिल कुमार, रामबली यादव, सुबोध कुमार यादव, उमिर्ला ठाकुर, अनिता देवी, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, अनिल शर्मा, केडी यादव, चंदेश्वर सिंह, रामनरेश पांडेय पर मामला दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी ने भरी हुंकार, बोले- धनदाता और अन्नदाता की लड़ाई में हम अन्नदाताओं के साथ

 

इन सभी पर भारतीय दंडाधिकार की धारा 188, 145, 269, 279 और 3 एपेडेमिक डिजीज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पटना के गांधी मैदान में बिना अनुमति के ही किसान विरोधी बिल को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा था.