रोहतास: बिहार के रोहतास से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रोहतास थाना क्षेत्र के तुंबा में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सभी बच्चे कृष्णा गोंड के परिवार के बताए जाते हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 7 बच्चे सोन नदी में नहाने गए हुए थे. नहाने के दौरान सभी बच्चे सोन नदी में डूबने लगे. इसके बाद लोगों ने पांच बच्चों का अभी तक शव निकाल लिया है तथा दो की तलाश जारी है. बताया जाता है कि तुंबा के रहने वाले कृष्णा गोंड के चार बच्चे हैं तथा एक बच्ची उसके बहन की थी. सभी सोन नदी में नहाने गए थे. लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी डूब गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल नदी में डूबे सात में से पांच बच्चों का शव निकाल लिया गया है. इस हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है. मौके पर स्थानीय गोताखोर पहुंचे हुए हैं तथा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है. इस मामले की जानकारी रोहतास के थानाध्यक्ष ने जानकारी दी. नदी में डूबे सभी बच्चे 8-12 वर्ष के बताए जा रहे हैं. फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.


ये भी पढ़ें- Bhagalpur Airport: भागलपुर एयरपोर्ट के लिए तीन में से एक जमीन रिजेक्ट,अब इस जगह के लिए तैयार हो रहा नक्शा


तुम्बा गांव के रहने वाले इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नहाने के दौरान बच्चे एक-दूसरे को बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण सभी डूबने लगे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ' सोन नदी में हम लोग भी नहाने गए थे, इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा. तब हम सभी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए, लेकिन इस दौरान खुद भी डूबने लगे. बाद में किसी तरह बचकर बाहर निकला, लेकिन पांच बच्चों को डूबने से नहीं बचाया जा सका.


इनपुट- अमरजीत यादव


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!