रोहतास: Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले में नदी के तेज बहाव में चले जाने से आधा दर्जन से अधिक लोग डूबने लगे. तुतला भवानी पहाड़ी के पास मौजूद झरने में कुछ लोग नहाने पहुंचे थे, इसी बीच वो पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि समय रहते वन विभाग की टीम ने उन्हें सुरक्षित गहरे पानी से बाहर निकाल लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन विभाग की टीम के अनुसार आधा दर्जन से ज्यादा लोग झरने के नीचे नहा रहे थे. वो पानी में अपने साथियों के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने गहरे पानी में घुस कर अपने मोबाइल फोन से रील बनाना शुरू कर दिया. इसी दौरान पहाड़ पर तेज बारिश होने से झरना तेज बहने लगा और नदी में पानी का बहाव भी तेज हो गया. लोग यह देखकर डर गए और पानी के तेज बहाव में डूबने लगे. 


इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और मदद के लिए चीख-पुकार शुरू हो गई. इसकी सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही वनकर्मी स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. वन विभाग की टीम ने नदी के पास मौजूद खंभों के दोनों ओर मजबूत रस्सी बांधी और इसकी मदद से लोगों को बाहर निकालना शुरू किया.


कुछ घंटों की मशक्कत के बाद सभी लोगों को पानी के तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने लोगों को ऐसी घटनाओं से सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान तेज बारिश में नदी और झरने में जाने से बचें, क्योंकि इससे जान को खतरा हो सकता है. उन्होंने लोगों से झरने में नहाते समय रील नहीं बनाने की भी अपील की.
इनपुट- आईएएनएस के साथ 


यह भी पढ़ें- Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Photos: अनंत-राधिका की शादी की तस्वीरें, दुल्हन के ब्राइडल लुक से नजरें हटाना मुश्किल, लालू परिवार भी हुआ शामिल