छपरा: बिहार के सारण से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसके बाद आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव ने राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा बाबा साहब के संविधान को खत्म करना और बदलना चाहती है. हम किसी भी कीमत पर संविधान नहीं बदलने देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप इंडिया गठबंधन की बनाइए सरकार, आपकी समस्या होगी समाप्त: लालू
लालू यादव ने सारण को अपनी कर्मस्थली बताते हुए कहा कि ये लोग आरक्षण को भी खत्म करना चाहते हैं. लोगों से जागरूक रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य आप लोगों के बीच काफी दिनों से काम कर रही है. हमने भी सारण के लिए काफी काम किया है. उन्होंने पासी समाज का उल्लेख करते हुए कहा कि आप लोग इंडिया गठबंधन की सरकार बनाइए. आपकी समस्या समाप्त की जाएगी.


सारण में पांचवें चरण यानी 20 मई को होगा मतदान
बता दें कि सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव भी उपस्थित रहे. सारण लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होने वाला है. इस सीट से भाजपा ने राजीव प्रताप रूडी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़िए- Benefits of Satyanashi Plant: सेहत के लिए बहुत ही चमत्कारी है ये कांटेदार पौधा, क्या आप जानते है इसके फायदे