Saharsa News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने सहरसा में कई विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान वह शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग सहित PHED विभाग के कार्यों से अंसतुष्ट दिखे. उन्होंने इन विभागों के अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है. मीडिया से बात करते हुए मंत्रीजी ने साफ कहा कि समीक्षा बैठक में मैं शिक्षा विभाग के अधिकारी के जवाब से संतुष्ट नहीं हूं. उन्होंने कहा कि विभाग में बहुत सारी खामियां पाई गई हैं. मैंने स्पष्ट रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी को हिदायत दी है कि आप अगली बैठक में पूरी तैयारी करके आइए, क्योकि मैं आपके जवाब से संतुष्ट नही हूं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री जी ने आगे बताया कि आपदा विभाग की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए नाव के साथ जो अन्य व्यवस्था की गई है. इसको लेकर मैंने कहा है कि नाव का डिस्ट्रिब्यूशन यह अच्छे तरीके से सोचकर किया जाय, जिससे कि ग्रामीणों को नाव का फायदा मिल सके. इसके साथ-साथ PHED डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि पूरे सहरसा वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन नगर निगम की मेयर ने इस बात का खंडन किया है. इसपर मैंने विभाग को हिदायत दी है. एक महीने के अंदर सहरसा के सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं. 


ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: DM ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने वाले युवक के परिजनों से मिले इजराइल मंसूरी, सरकार पर जमकर बरसे


स्वास्थ्य विभाग के बारे में बताते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि सदर अस्पताल के विषय में जानकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि अस्पताल में MS आर्थोपेडिक हड्डी के विशेषज्ञ के साथ अन्य विशेषज्ञ हैं, लेकिन वो अपना काम नहीं कर रहे हैं. मरीजों का ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं. मैंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि ऐसे लोगों पर शो कॉज किया जाए. आखिर क्यों प्राइवेट अस्पतालों में ऑपरेशन करते हैं, इसके साथ-साथ मैंने कहा है कि अस्पताल में दवाई ज्यादा एक्सपायर और बर्बाद होती है. अगली बार मैं अस्पताल के दवा स्टोर का भी निरीक्षण करूंगा.