Saharsa Crime News: बिहार की सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सिमरीबख्तियारपुर थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक घर से लोडेड देशी कट्टा सहित 30 जिंदा कारतूस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का नाम रुदल कुमार बताया जाता है. दरअशल सिमरीबख्तियारपुर थाना पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के धाप वार्ड नम्बर-12 स्थित जवाहर यादव के घर छापेमारी करने पहुंची थी. इधर छापेमारी की भनक लगते ही घर के कुछ लोग फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर की तलासी के दौरान पुलिस की टीम ने घर के बिछावन के नीचे छिपाकर रखे गए एक देशी कट्टा और 30 जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं पुलिस ने मौके से रुदल कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार शख्स को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है. इस सम्बंध में सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान घर से हथियार और कारतूस के साथ रुदल कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें- शेखपुरा में BPSC शिक्षक की गोली मारकर हत्या, 2 साल पहले वायरल हुआ था आपत्तिजनक Video


इससे पहले औरंगाबाद पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूसों की तस्कर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ओबरा थाना क्षेत्र के मायापुर इलाके से दो अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अवैध हथियार तस्करों में ओबरा थाना के मायापुर निवासी सुभाष यादव (55) एवं पिंकी देवी (27) शामिल हैं. दोनों रिश्ते में बाप-बेटी हैं और दोनों ही मिलकर अवैध हथियारों की बिक्री का धंधा चलाते थे. दोनों के पास से पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. ओबरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मायापुर के सुभाष यादव और उनकी बेटी पिंकी देवी लंबे समय से अवैध हथियार एवं गोली की बिक्री का धंधा कर रहे थे. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!