Samastipur: कई घरों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, एक परिवार के 3 लोगों की हुई मौत
Samastipur Samachar: प्रभाकर ने बताया कि जब यह घटना घटी तब सभी लोग सो रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात कई घरों में आग लग जाने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई. इस बीच, आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात रामभद्रपुर छक्कन टोली के एक घर में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 से 15 घर जलकर खाक हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि जब यह घटना घटी तब सभी लोग सो रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. प्रभाकर ने बताया कि इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सोनेलाल राय की पत्नी कौशल्या देवी, बहू संगीता देवी और उनकी पोती शामिल हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- Giridih: फिल्मी अंदाज में करोड़ों की ज्वेलरी लेकर भागा शख्स, अब पहुंचा जेल
हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि खाना बनाने के बाद चूल्हे में रही आग की चिंगारी से आग लगी हो. उल्लेखनीय है कि गर्मी प्रारंभ होने के बाद राज्य में आग लगने की घटना में वद्घि देखी जा रही है. दो दिन पहले ही अररिया में आग लगने की घटना में छह बच्चों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- भाई-बहन ने आपस में की Love Marriage, सजा में परिजनों ने किया 'जिंदा' बच्चों का दाह-संस्कार
(इनपुट-आईएएनएस)