Bihar Politics: बिहार में फिर होगा खेला? RJD नेता ने खरमास के बाद एक बार फिर सत्ता परिवर्तन का दिया संकेत!
Bihar Politics: राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे साथ रहे है. लालू प्रसाद यादव के साथ उन्होंने राजनीति शुरू की है. ये लोग जेपी आंदोलन से साथ है. लेकिन गलती से देशद्रोहियों के साथ चले गए है. लेकिन पुनर्विचार कर रहे है.
समस्तीपुरः Bihar Politics: विधानसभा में लोक लेखा समिति के सभापति और राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र समस्तीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीति परिस्थितियों का खेल है. इसमें न कोई दोस्त होता है और न कोई दुश्मन.
राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे साथ रहे है. लालू प्रसाद यादव के साथ उन्होंने राजनीति शुरू की है. ये लोग जेपी आंदोलन से साथ है. लेकिन गलती से देशद्रोहियों के साथ चले गए है. लेकिन पुनर्विचार कर रहे है. मुख्यमंत्री को रात में सपना आता है और उठ कर सोचते है कि कहा चले आये है. इसलिए वो अपना मन बदल रहे है. उन्होंने खरमास के बाद खेला होने का संकेत दिया.
यह भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों के साथ कल मार्च करेंगे प्रशांत किशोर, कहा- 'कोई लाठी मारेगा तो सरकार गिरेगी..'
वहीं लोक गायिका देवी के द्वारा रघुपति राघव राजा राम गाने को रोककर जय श्रीराम के नारे लगाने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. बीजेपी के लोग लोकतंत्र को पसंद नहीं करते है. ये लोग संविधान रचयिता डॉ भीम राव अंबेडकर को भी नहीं मानने है. आज जो कुछ लोक गायिका देवी के साथ हुआ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके नेता और कार्यकर्ता उनसे माफी मांगने की बात कह रहे है. लोकतंत्र तो खतरे में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के खानदान है.
इनपुट- संजीव नैपुरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!