Samastipur Bridge Collapsed: बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ का ढह गया स्पैन, सबूत मिटाने में जुटी कंपनी!
Samastipur Bridge Collapsed News: समस्तीपुर जिले में निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ के दो पिलरों के बीच का स्पैनढह गया. इस घटना के बाद से पुल बना रही कंपनी में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि रातोंरात कंपनी स्पैन का मलवा दबाने में लगी है. पुल के स्पैन गिरने के सबूत मिटाने के लिए रात में जेसीबी बुला लिया गया.
Samastipur News: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर निर्माणाधीन पुल का स्पैन टूटकर गिर गया. बख्तियारपुर- ताजपुर के बीच निर्माणाधीन गंगा महासेतु के संपर्क पथ में नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास दो पिलरों के बीच लगाया गया स्पैन गिरकर धराशायी हो गया. जिससे अब इसके गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है. पुल का निर्माण नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है.
पुल के स्पेन टूटने के बाद कंपनी के अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई है. रात के अंधेरे में कंपनी के अधिकारी और कर्मी जेसीबी की मदद से धराशायी स्पैन के मलवे को मिट्टी के अंदर दबाकर साक्ष्य को मिटाने में लगे हुए हैं. शाहपुर पटोरी और मोहिउद्दीन नगर के बीच नंदिनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के समीप रेल लाइन के ऊपर इस महासेतु के संपर्क पथ का निर्माण हो रहा है. कुछ महीने पहले इनके पिलरों पर स्पैन चढ़ाएं गए थे. रविवार की देर शाम रेल लाइन के उत्तरी हिस्से में दो पिलरों पर स्थित स्पैन गिरकर धराशायी हो गया.
बतातें चले कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2011 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु की आधारशिला रखी थी. लगभग 45 किलोमीटर लंबे संपर्क पथ और 5.575 किलोमीटर लंबे नदी पुल के निर्माण में कुल 1603 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं. अब तक पुल का लगभग 60 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है. जिसमें लगभग 1000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:जल्दी बनवा लीजिए आयुष्मान कार्ड, बाद में मत करना पछतावा! जान लीजिए तारीख
इस पुल का निर्माण साल 2016 में ही हो जाना था, लेकिन 2024 में भी पुल निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है. महासेतु के निर्माण में 307.50 करोड़ रूपए राज्य सरकार की तरफ से, और 277.50 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ से खर्च किए जाने है.
रिपोर्ट: संजीव नैपुरी
यह भी पढ़ें:Neelkamal Singh News: नीलकमल सिंह का किस हीरोइन से चल रहा अफेयर! जानिए उसका नाम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!