झारखंड: कोरोना से बचाव के लिए सहयोग कर रहे लोग, जरुरतमंदों को बांट रहे सेनिटाइजर
Advertisement

झारखंड: कोरोना से बचाव के लिए सहयोग कर रहे लोग, जरुरतमंदों को बांट रहे सेनिटाइजर

गौरतलब कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण केंद्र सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लाकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

झारखंड: कोरोना से बचाव के लिए सहयोग कर रहे लोग, जरुरतमंदों को बांट रहे सेनिटाइजर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: एक तरफ जहां सैनिटाइजर की मार्केट में किल्लत चल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ शहर में कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए अपने साथ-साथ दूसरों को भी सहयोग कर रहे हैं. वो अपने पैसों से सैनिटाइजर की खरीदारी कर उन गरीब लोगों के बीच वितरण कर रहे हैं, जिनके लिए सैनिटाइजर खरीद पाना नामुमकिन है.

वहीं, आप अपने घरों में सुरक्षित रह सकें इसीलिए कई लोगों ने अपनी जिम्मेदारी उठा ली है. इसी के तहत लोगों को गैस की होम डिलीवरी दी जा रही है और इस होम डिलीवरी को सफल बना रहे हैं ऑटो चालक. इधर, देशभर में लॉक डाउन के दौरान लोगों को सड़कों पर निकलने की इजाजत नहीं, लेकिन रोजमर्रा की चीजों की किल्लत ना हो इसके लिए भी व्यवस्था की गई है.

गौरतलब कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण केंद्र सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लाकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

वहीं, रेलवे ने भी 14 अप्रैल तक मालगाड़ी को छोड़कर ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से ठप कर दिया है. इधर, लॉकडाउन के दौरान सरकार कोरोना से बचने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने की अपील भी की है.

हालांकि, लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजमर्रा की चीजों में दिकक्तों न हो इसके लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था की है.