Saraikela Bridge News: हाइवा समेत धंसा पुल, सरायकेला का जमशेदपुर से टूटा संपर्क, दोनों छोर फंसे लोग
Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला में आज सुबह खैरकोचा पुल ढह गया है. जिससे सरायकेला का जमशेदपुर से संपर्क टूट गया है. पुल ढहने के बाद दोनों छोड़ के लोग फंस गए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Saraikela News: झारखंड के सरायकेला में आज सुबह अचानक पुल ढह गया है. ये घटना सरायकेला जिला के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर, जमशेदपुर मार्ग का है. जहां खैरकोचा पुल ढह गया है. पुल ढहने से सरायकेला का जमशेदपुर से संपर्क टूट गया है. मिली जानकारी के अनुसार फ्लाईऐश लदे हाइवा के पुल से गुजरने के दौरान अचानक हाइवा सहित पुल धंस गया.
राजनगर को जमशेदपुर से जोड़ने वाला अहम पुलिया
घटना के बाद पुल के दोनों छोर पर राहगीर फंस गए हैं. उधर हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है. बता दें कि राजनगर को जमशेदपुर से जोड़ने वाला यह एक अहम पुलिया था. इसके धंसने से हजारों- ड्यूटी पेशा वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजनगर के लोग इसी पुल से होकर जमशेदपुर नौकरी मजदूरी करने जाते थे. अब इसके टूट जाने से लोगों का जमशेदपुर से सीधा संपर्क टूट गया है. कई राहगीर जहां- तहां फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: मंत्री अशोक चौधरी के समर्थन में खुलकर उतरे अनंत सिंह, भूमिहार विवाद पर कही बड़ी बात
आपको बता दें कि बीते 30 जून 2024 को झारखंड के फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क में भेलवाघाटी के डुमरीटोला और कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी बन रहा पुल मानसून की पहली बारिश को नहीं झेल पाया था. नदी की तेज बहाव में निर्माणधीन पुल का गडर टूट कर गिर गया था जिससे निर्माणधीन पुल का एक पाया भी टेढ़ा हो गया था.
इनपुट - प्रिंस सूरज
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!