पटना: राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसको अंतिम रूप देने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल और जिलाधिकारी कुमार रवि समेत तमाम पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर जायजा लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया की पूरी तैयारी कर ली गई है. 17 विभागों की झाकियां निकाली जाएंगी, जिसमें बिहार सरकार के द्वारा चलाये गए अभियान जल जीवन हरियाली की झांकी की प्रस्तुति भी होगी.


इसके साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांधी मैदान के सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही अंदर आने की अनुमति होगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जान की तैयारी भी है. ज्वलनशील पदार्थ और धारदार कोई भी समान ले जाने की अनुमति पर रोक लगी है. इसके साथ ही आगंतुकों से अनुरोध किया है कि 8 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें. 


वहीं जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया राष्ट्रीय पर्व को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर होने वाले झंडोतोलन का कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. इसमें 19 कंपनियां परेड में शामिल होंगी. 15 विभागों की झाकियां प्रस्तुति की जाएंगी. स्काउट गाइड की ओर से एनसीसी के कैडेट्स भी इस परेड में शामिल होंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.