रेल हादसा : गुस्साए लोगों ने रेस्क्यू टीम पर किया पथराव, NDRF का एक जवान घायल
ग्रामीणों के पथराव में एनडीआरएफ का एक जवान घायल हो गया. पत्थर से उनके सिर में चोट लगी है.
वैशाली : रविवार की सुबह बिहार के वैशाली में भीषण रेल हादसा हो गया, जिसमें जोगबनी से आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस बेपटरी हो गई. इस दुर्घटना में सात लोगों की जान चली गई. वहीं, 11 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद एनडीआरएफ और रेलवे के द्वारा राहत और बचाव का अभियान चलाया गया. दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीम पर पथराव कर दिया.
ग्रामीणों के पथराव में एनडीआरएफ का एक जवान घायल हो गया. पत्थर से उनके सिर में चोट लगी है.
सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसा : रेलवे ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख
इस दुर्घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. वहीं, हादसे की जांच सीआरएस पूर्वी मंडल लतीफ खान को सौंपी गई है. हादसे के बाद रेलवे और बिहार सरकार की तरफ से मुआवजे की घोषणा की गई है.
हादसे में मरने वालों के परिजनों को रेलवे ने 5-5 लाख और बिहार सरकार 4-4 लाख रुपये देगी. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को रेलवे की ओर से 1-1 लाख और बिहार सरकार की तरफ से 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य मामूली रूप से घायलों को भी रेलवे 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा हुई है.
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले कुंडों को फिट करने में लापरवाही हुई है. जिससे कि यह हादसा हुआ है.वहीं हादसे पर रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि पटरी टूटने की वजह से रेल दुर्घटना हुई है.