Bihar Crime: शेखपुरा में अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, हत्याकांड से इलाके में दहशत
Teacher Murder: बिहार के एक सरकारी शिक्षक को शुक्रवार (27 दिसंबर) को अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक शिक्षक का नाम पिंटू रजक बताया जा रहा है.
शेखपुरा: Bihar Crime: बिहार के शेखपुरा जिले में एक स्कूल के शिक्षक की शुक्रवार को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब शिक्षक अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. शेखपुरा के चेवाड़ा रोड पर बसंत गांव के पास उन्हें तीन गोलियां मारी गईं. गोलियां उनके पेट और छाती में लगीं, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गए.
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय अस्पताल से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद जांच को गति देने में सहायता मिलेगी.
यह भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों के लिए खान सर बेच देंगे किडनी, चंदा करने की बात क्यों कही?
मृतक शिक्षक का नाम पिंटू रजक बताया जा रहा है. वह अरियरी थाना के हुसैनाबाद गांव के रहने वाले हैं. मृतक की पत्नी ने मीडिया से कहा, मुझे एक फोन आया. उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पति के साथ हादसा हो गया है. मैंने पूछा कि हादसा कहां हुआ? तो उन्होंने कहा कि चबारा के आसपास. जब हम वहां पहुंचे तो लोगों ने हमें घटना के बारे में बताया. हमारा गांव ब्राह्मणों का है. उन्हीं से मेरे पति की दुश्मनी थी. मुझे उन लोगों के नाम नहीं पता.
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे शेखपुरा के एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने मीडिया को बताया, आज सुबह करीब 9.30 बजे के आसपास, शिवाला थाना क्षेत्र में एक घटना हुई है. हम परिजनों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है. यह प्रतीत होता है कि यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. हम इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी होंगे, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!