पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब बिहार कांग्रेस में बवाल मच गया है. कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने अब बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार में पार्टी की दुर्दशा के लिए शक्ति सिंह गोहिल जिम्मेदार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश सिंह, सदानंद सिंह, मदन मोहन झा भी जिम्मेदार है. अगर पार्टी को बचाना है तो आलाकमान को इनको पार्टी से बाहर करना चाहिए. ये लोग बिहार में कांग्रेस के हत्यारे हैं.


 



उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में सभी जिलाध्यक्षों ने गठबंधन तोड़ने और अकेले खड़ा होने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया में उल्टा बयान दिया. अखिलेश सिंह ने अपने कुकर्मो के लिए राहुल गांधी की सहमति दिए जाने की झूठी बात कही थी.


उन्होंने कहा कि बेटे को टिकट दिलाने का मामला हो या गठबंधन के सहयोगियों को ज्यादा सीट देने की बात या फिर टिकट बंटवारे में दलाली लेने की बात सबके लिए अखिलेश सिंह ने राहुल गांधी की सहमति होने का हवाला दिया. श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा है कि बिहार कांग्रेस को करोड़पति नेता नही गरीब कार्यकर्ता की जरूरत है.