कन्नड़ एक्टर दर्शन बेंगलुरु अस्पताल में भर्ती, पैर और पीठ दर्द का हो रहा इलाज; 6 हफ्ते की मिली अंतरिम जमानत
Advertisement
trendingNow12497514

कन्नड़ एक्टर दर्शन बेंगलुरु अस्पताल में भर्ती, पैर और पीठ दर्द का हो रहा इलाज; 6 हफ्ते की मिली अंतरिम जमानत

Actor Darshan Admitted In Hospital: 30 अक्टूबर को कर्नाटक हाईकोर्ट ने कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए 6 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसके बाद अब एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

Actor Darshan Admitted In Bengaluru Hospital

Actor Darshan Admitted In Bengaluru Hospital: कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा फैन रेणुकास्वामी हत्या मामला में काफी लंबे समय से जेल में बंद हैं. 30 अक्टूबर को कर्नाटक हाईकोर्ट ने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए एक्टर को 6 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी थी, जिसके बाद अब दर्शन को बेंगलुरु के केंगेरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जहां उनके पैर और पीठ दर्द का इलाज चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करवाने के दौरान एक्टर की पत्नी विजयलक्ष्मी भी उनके साथ ही थीं. 

30 अक्टूबर को कर्नाटक हाई कोर्ट ने एक्टर को उनके हेल्थ रीजन्स के चलते 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दी थी. एक्टर को अपने फैन रेणुकास्वामी की कथित हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनके डॉक्टर, डॉ. नवीन अप्पाजी गौड़ा, ने बताया कि एक्टर को पीठ और पैर में दर्द है. उन्होंने कहा, 'उनका बायां पैर कमजोर है और हम इलाज के अगले कदमों पर विचार कर रहे हैं. अभी जांच शुरू नहीं हुई है. जांच के बाद ही असली स्थिति का पता चलेगा'. डॉ. गौड़ा के मुताबिक, वे एमआरआई, एक्स-रे और खून की जांच करेंगे. 

अस्पताल में भर्ती हुए कन्नड़ एक्टर दर्शन

उन्होंने बताया, 'हमारे पास उनकी पुरानी एमआरआई और बाकी रिपोर्ट नहीं हैं. इसलिए हमें फिर से एमआरआई करनी होगी. इस कारण हमें उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ेगा'. साथ ही उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने से पहले ये कहना मुश्किल है कि एक्टर को सर्जरी की जरूरत है या नहीं. उन्हें 24 से 48 घंटों में ये रिपोर्ट मिलेंगी. उन्होंने कहा, 'जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि असली समस्या क्या है और क्या ऑपरेशन जरूरी है या सिर्फ  फिजियोथेरेपी से काम चल जाएगा'. दर्शन के साथ-साथ पवित्रा गौड़ा भी जेल में बंद हैं. 

'रूह बाबा' या 'सिंघम'.. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी? जानें किसका लगा जैकपॉट; तो किसका रहा हाथ खाली

इलाज के लिए एक्टर ने की थी जमानत की अपील

दोनों पर 33 साल के रेणुकास्वामी के अपहरण और हत्या के मामले में आरोप दर्ज किए गए हैं, जिसमें दोनों प्राइम सस्पेक्ट्स हैं. राज्य सरकार ने अदालत में बल्लारी सेंट्रल जेल के डॉक्टरों की एक सीलबंद मेडिकल रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दर्शन फिलहाल जेल में बंद हैं. इसके साथ ही, बल्लारी के एक सरकारी अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख की भी रिपोर्ट पेश की गई है. दर्शन के वकील ने तर्क दिया कि एक्टर के दोनों पैरों में सुन्नपन है. इसलिए उन्होंने मैसूर के एक निजी अस्पताल में सर्जरी कराने की अनुमति मांगी है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news