सीतामढ़ी: बिहार में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय की एक टीम ने सीतामढ़ी जिला के पुपरी अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेन्द्र झा को सोमवार को 51,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, सीतामढ़ी जिला के पुपरी अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेन्द्र झा को एक परिवादी से अंचल परिसर में 51,000 रुपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवादी और पुपरी थाना अंतर्गत बाजितपुर बौरा गांव के निवासी कामेश ठाकुर द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 20 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि भोगेन्द्र झा द्वारा दाखिल-खारिज रिपोर्ट के लिए 54,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है. प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसने झा को 51,000 रुपये रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक अदालत में पेश किया जायेगा.


ये भी पढ़ें- Mukhyamantri Mahila Udyami Yojna: बिहार की महिलाएं हों आत्मनिर्भर, इसलिए बिना ब्याज के 10 लाख रुपये दे रही सरकार


निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मी को पकड़ने के लिए सोमवार की सुबह जाल बिछाया. पीड़ित ने जैसे ही राजस्व कर्मी को रिश्वत दी, तभी निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया. निगरानी की टीम आरोपी राजस्व कर्मी को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि निगरानी टीम पटना में राजस्व कर्मी से पूछताछ की जायेगी. बता दें कि कुछ महिने पहले भी निगरानी विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी अंचल के तत्कालीन सीओ पंकज कुमार को भी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार करके जेल भेजा था.


इनपुट- भाषा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!