Sitamarhi Lok Sabha Result 2024: सीतामढ़ी काउंटिंग शुरू हो गई है. सीतामढ़ी में पांचवें चरण में यानी 20 मई को मतदान हुआ था. महागठबंधन की तरफ से लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने अपने पुराने प्रत्याशी अर्जुन राय पर भरोसा जताया है. वहीं एनडीए में शामिल नीतीश कुमार की जेडीयू ने बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को चुनाव में उतारा है. 2019 में सीतामढ़ी के लोगों ने 5 लाख 67 हजार 745 वोट देकर जेडीयू के उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू को सांसद बनाया था. लेकिन लोगों की शिकायत है कि क्षेत्र के विकास के लिए उनकी तरफ से कोई विकास कार्य नहीं किए गए. अगर उन्हें दूसरी बार टिकट दिया होता तो शायद उन्हें हार का सामना करना पड़ता. शायद यही वजह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर देवेश चंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की कुल 6 सीटें आती है. वर्तमान में 6 विधानसभा सीटों में से तीन पर बीजेपी (BJP), दो पर जेडीयू और एक सीट पर लालू प्रसाद यादव की आरजेडी का कब्जा है. कुल मिलाकर इस लोकसभा क्षेत्र में आने वाली छह विधानसभा सीटों में पांच पर NDA का कब्जा है तो वहीं एक सीट पर RJD के विधायक हैं. लोकसभा के कुल मतदाताओं की संख्या की बात करें तो यह 19 लाख 47 हजार 996 है. इस चुनाव में 56.21 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसमें महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा है. 


जातीय समीकरण पर नजर डालें तो इस सीट पर सबसे ज्यादा वैश्य मतदाता लगभग 5 लाख हैं. अति पिछड़ा समाज के वोटरों की संख्या भी लगभग 2 लाख 80 हजार है. सीतामढ़ी में मुस्लिम वोटरों की संख्या भी 2.5 लाख मानी जाती है. यादव जातियों के मतदाताओं की संख्या लगभग 2 लाख है. अगड़ी जातियों के मतदाताओं की संख्या भी लगभग 2 लाख 60 हजार है. दलित महादलित वोटरों की संख्या 2 लाख के आसपास मानी जाती है. वहीं कोइरी-कुर्मी मतदाताओं की संख्या भी 1.5 लाख है.


इस बार कितने प्रत्याशी मैदान में?


  • जेडीयू: देवेश चंद्र ठाकुर

  • राजदः अर्जुन राय 

  • बसपा: भोला सिंह

  • DJP: मुशाहिद रजा

  • RJSBP: उपेंद्र सहनी

  • KPJD: राजेंद्र महतो

  • निर्दलीय: अब्दुल समद

  • निर्दलीय: आनंद कुमार

  • निर्दलीय: चंद्रिका प्रसाद

  • निर्दलीयः कृष्ण किशोर

  • निर्दलीयः सैकुआ नवाज़ अज़मत

  • निर्दलीयः श्याम प्रसाद

  • निर्दलीयः विनोद साह

  • नोटा: नोटा


ये भी पढ़िए- Muzaffarpur Lok Sabha Result 2024: मुजफ्फरपुर में दल-बदलुओं में महासंग्राम, बीजेपी या कांग्रेस किसको मिलेगी जीत?