Muzaffarpur Lok Sabha Result 2024: मुजफ्फरपुर में भाजपा के राजभूषण निषाद चल रहे हैं आगे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2275931

Muzaffarpur Lok Sabha Result 2024: मुजफ्फरपुर में भाजपा के राजभूषण निषाद चल रहे हैं आगे

Muzaffarpur Lok Sabha Result 2024: मुजफ्फरपुर में काउंटिंग शुरू हो गई है और भाजपा के राजभूषण निषाद आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें- गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुरहनी, मुजफ्फरपुर आती हैं. इनमें से बीजेपी और राजद के पास 2-2 सीटें और एक-एक सीट पर कांग्रेस और जेडीयू का कब्जा है. जातीय समीकरण की बात करें तो सवर्ण मतदाता सर्वाधिक हैं. 

Muzaffarpur Lok Sabha Result 2024: मुजफ्फरपुर में दल-बदलुओं में महासंग्राम, बीजेपी या कांग्रेस किसको मिलेगी जीत?

Muzaffarpur Lok Sabha Result 2024: मुजफ्फरपुर में काउंटिंग शुरू हो गई है और भाजपा के राजभूषण निषाद आगे चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 20 मई को बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर वोट डाले गए थे. यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा दो दर्जन और उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला एनडीए (NDA) और महागठबंधन (INDI Alliance) के बीच ही माना जा रहा है. मुजफ्फरपुर के रण की खास बात ये है कि इस बार यहां दल-बदलुओं के बीच संघर्ष हो रहा है. बीजेपी ने इस बार अपने मौजूदा सांसद अजय निषाद का टिकट काटकर वीआईपी से आने वाले राज भूषण चौधरी को टिकट दी. इससे नाराज होकर अजय निषाद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और अब कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि पिछली बार अजय निषाद ने राजभूषण निषाद को ही शिकस्त दी थी.  

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें- गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुरहनी, मुजफ्फरपुर आती हैं. इनमें से बीजेपी और राजद के पास 2-2 सीटें और एक-एक सीट पर कांग्रेस और जेडीयू का कब्जा है. जातीय समीकरण की बात करें तो सवर्ण मतदाता सर्वाधिक हैं. इसके बाद इस सीट में मुस्लिम, यादव और वैश्य वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर कुल 18 लाख 66 हजार 106 मतदाता हैं. इस बार चुनाव में 10 लाख 09 हजार 688 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया है, मतलब 59.47 फीसदी मतदान हुआ है. 

इस बार कितने प्रत्याशी मैदान में?

  • बीजेपी: राजभूषण चौधरी
  • कांग्रेसः अजय निषाद
  • बसपा: विजयेश कुमार
  • EKSBD: प्रभाकर रंजन
  • SAP: अभय कुमार
  • SUCI: अरविंद कुमार चौधरी
  • AIMIM: मो. अंजारुल हसन
  • INL: शबीना खातून
  • JTAWP: संदीप कुमार
  • AKP: नंदकिशोर शर्मा
  • BVP: सुनीता कुमारी
  • BHSP: सुधीर कुमार ओझा
  • TAP: अजितांश गौर
  • निर्दलीय: अजय सहनी
  • निर्दलीय: आलोक कुमार सिंह
  • निर्दलीय: अवधेश प्रसाद सिंह
  • निर्दलीय: बस्कित कुमार शर्मा
  • निर्दलीय: जितेंद्र कुमार
  • निर्दलीय: मनोरंजन कुमार
  • निर्दलीय: मो. हैदर
  • निर्दलीय: मुकेश कुमार
  • निर्दलीय: निलिमा कुमारी
  • निर्दलीय: राजू सिंह
  • निर्दलीय: संजय कुमार
  • निर्दलीय: सरोज कुमार चौधरी
  • निर्दलीय: सोनेलाल पासवान
  • नोटा: नोटा

पिछले चुनाव का रिजल्ट

पिछले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अजय निषाद बिहार में सबसे ज्यादा मत हासिल करने वाले सांसद बने थे. अजय निषाद को 6,66,878 वोट मिले थे तो उनके प्रतिद्वंद्वी वीआईपी के राजभूषण चौधरी को 2,56,890 यानी 24.28 प्रतिशत मत ही हासिल हुए थे. 

ये भी पढ़िए- Madhubani Lok Sabha Chunav 2024: अशोक कुमार यादव मधुबनी में खिलाएंगे कमल? क्या अली अशरफ फातमी को मिलेगी जीत?

 

Trending news