Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत के बाद एक्शन मोड में सीएम, कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब पीने से मरने वाले की संख्या 26 तक पहुंच गई है और अभी भी लगातार बढ़ती जा रही है. 26 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में आ गए है. उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें सीवान जिले के 20 और छपरा जिले के 6 लोग शामिल है. फिलहाल अभी भी एक दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मरने वालों की संख्या में अभी भी इजाफा होने की संभावना है. वहीं शराब पीने से लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में आ गए है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीवान और सारण जिला में कल (16 अक्टूबर) को हुई मौतों पर जहरीली शराब कांड की उच्च स्तरीय समीक्षा की. इस समीक्षा के पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया है कि वह घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सभी बिंदुओं पर सघन जांच करें. मुख्यमंत्री ने एडीजी प्रोविजन की पूरी टीम को घटनास्थल पर जाकर उसकी सघन जांच कर इस कांड में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब पीने से बिहार में 26 लोगों की मौत, सीवान में सबसे ज्यादा की गई जान
बता दें कि सीवान में भगवानपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला है. यहां पर अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, छपरा जिले में जहरीली शराब कांड में चौकीदार और पुलिस पदाधिकारी निलंबित कर दिए गए है. मशरक थानाध्यक्ष और ALTF प्रभारी से एसपी ने नोटिस जारी किया है. जहरीली शराब की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. जिला भर अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी के तहत बनियापुर पुलिस ने 100 लीटर शराब को भी जब्त किया गया है. डोरीगंज पुलिस ने 300 लीटर देशी शराब को जब्त किया. वहीं सीवान में संदिग्ध परिस्थिति में 20 लोगों की मौत के बाद कई गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अलग- अलग गांव में शव आने का सिलसिला जारी है. किसी के दरवाजे पर शव पड़ा हुआ है तो कोई अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहा है.
इनपुट- अमित सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!