सासाराम: वन विभाग-पुलिस पर पत्थर माफियाओं ने किया हमला, 5 लोग घायल
Advertisement

सासाराम: वन विभाग-पुलिस पर पत्थर माफियाओं ने किया हमला, 5 लोग घायल

मुफस्सिल थाना के धौढाड में वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापामारी के लिए गई थी. उसी दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया.

छापेमारी करने गई वन विभाग और पुलिस टीम पर किया गया हमला. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सासाराम: बिहार के रोहतास में पत्थर कारोबारियों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को वन विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं ने हमला कर दिया.

इस हादसे में 5 वन कर्मियों को चोटें आई हैं. वहीं, एक फॉरेस्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में घायल सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, इस हादसे में वन विभाग की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना के धौढाड में वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापामारी के लिए गई थी. उसी दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया.

इसके बाद जमकर पथराव किया गया. इसमें वन विभाग की जिप्सी भी छतिग्रस्त हो गई. साथ पुलिस के जीप पर भी पत्थर बरसाए गए. इस हादसे में कई पुलिसकर्मी को भी चोटें लगी हैं.