3 दिवसीय दौरे पर आज रांची आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Advertisement

3 दिवसीय दौरे पर आज रांची आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राष्ट्रपति 28 फरवरी को रांची में झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. साथ ही नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 29 फरवरी को वह झारखंड में गुमला के बिशुनपुर में विकास भारती संस्थान को देखने जाएंगे.

3 दिवसीय दौरे पर आज रांची आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. (फाइल फोटो)

मनीष, रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को विशेष विमान द्वारा झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति 28 फरवरी को रांची में झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. साथ ही नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद 29 फरवरी को वह झारखंड में गुमला के बिशुनपुर में विकास भारती संस्थान को देखने जाएंगे और उसी दिन देवघर के लिए होंगे रवाना. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है.

एयरपोर्ट से लेकर सीयूजे स्थित कार्यक्रम स्थल सहित पूरे शहर में अतिरिक्त तीन हजार पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही सुरक्षा के लिए 12 आईपीएस, 24 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर और 250 सब इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है.

राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट शेड्यूल-
28 मार्च

  • 1:35 में राष्ट्रपति रांची एयरपोर्ट पर आएंगे.
  • 2:00 बजे राष्ट्रपति राजभवन पहुंचेंगे.
  • 4:10 में राजभवन से निकलकर राष्ट्रपति का कार्य शिवजी के लिए रवाना होगा.
  • 4:40 में सीयूजे में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का कार्यक्रम शुरू होगा.
  • 5:30 में राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल से राजभवन के लिए रवाना होंगे.

29 मार्च

  • 9:00 बजे राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
  • 9:30 बजे गुमला के लिए रांची एयरपोर्ट से राष्ट्रपति रवाना होंगे.
  • 10:15 में गुमला हेलीपैड से बिशनपुर के लिए रवाना होंगे राष्ट्रपति.
  • 11:25 में गुमला हेलीपैड से देवघर जाएंगे.
  • 1:35 में राष्ट्रपति बाबा बैजनाथ मंदिर में जाएंगे .
  • 2:00 बजे देवघर से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
  • 5:20 में रांची पहुंचेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 1 मार्च दिन के 10:00 बजे राजभवन से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. गौरतलब है कि आज रांची सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड का पहला दीक्षांत समारोह है. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इसमें 590 विद्यार्थियों में डिग्री बांटी जाएगी. साथ ही 96 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा.

वहीं, गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थियों में बेटियों की संख्या है 63, लेकिन राष्ट्रपति सिर्फ 10 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल पहनाएंगे. साथ ही 6 विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी चांसलर से मेडल मिलेगा. बता दें कि राष्ट्रपति को लेकर सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं. चेड़ी मनातू स्थित सीयूजे कैंपस में तीन लेयर की सुरक्षा होगी. तीनों लेयर में जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश कराया जाएगा. इसको लेकर एसएसपी ने निर्देश दिया है कि हर लेयर पर तैनात पुलिसकर्मियों को अच्छे से पेश आना है. साथ ही कार्यक्रम में पहुंचने वालों से पुलिसकर्मी उलझें नहीं.