सुपौलः Supaul News: बिहार के सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना के सामने सेकड़ो लोगों के प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा त्रिवेणीगंज बाजार में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटा दिया है. वहीं माहौल अभी तनावपूर्ण है. इधर पुलिस भी सतर्क है. थाना परिसर में बड़ी संख्यां में पुलिस बल मौजूद हैं, त्रिवेणीगंज SDPO विपिन कुमार सहित विभिन्न थाना से थानाध्यक्ष और पुलिस बल त्रिवेणीगंज पहुंच गए हैं. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. फिलहाल माहौल शांत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. मौके पर मौजूद SDPO विपिन कुमार ने पूछे जाने पर कहा कि लोगों द्वारा हंगामा करने के मूल कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. सड़क जाम मामले में अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दरअसल आज दर्जनों की संख्यां में लोग त्रिवेणीगंज थाना के सामने हंगामा और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए. लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. लोगों ने आरोप लगाया की त्रिवेणीगंज पुलिस द्वारा पीड़ितों की फरियाद नहीं सुनी जाती है. पुलिस की मनमानी से लोग त्रस्त हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 'जब तक फौजी नहीं, तब तक शादी नहीं', यहां के युवाओं की शपथ जान रह जाएंगे हैरान


थाना के पास हंगामा करने वाले लोगों पर पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया. पुलिस के बल प्रयोग करने के बाद आक्रोशित लोगों ने त्रिवेणीगंज बाजार में NH 327 ई को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया है. जिसके बाद SDPO विपिन कुमार और SDM शम्भू नाथ के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. लेकिन तनाव बरकरार है. 


हालांकि इस बाबत कैमरे पर SDPO विपिन कुमार ने कुछ भी बताने से परहेज किया है. लेकिन मौके पर मौजूद त्रिवेणीगंज SDM शम्भूनाथ ने बताया कि सड़क से गुजर रही जदिया थाना की गाड़ी पर कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया जिसके बाद हल्का बल प्रयोग कर जाम कर्ता प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और स्थिति अभी नियंत्रण में है.
इनपुट- सुभाष चंद्रा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!