Supaul: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सुपौल, जानें किस बात पर चलीं गोलियां
Supaul News: थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि गोलीबारी की घटना में चार लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज कराया जा रहा है. गंभीर रूप से जख्मी को हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
Supaul News: बिहार में बखौफ अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सुपौल से सामने आया है, जहां आपसी रंजिश में दबंगों ने कई राउंड फायरिंग की. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जबकि मारपीट में कुल 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये मामला प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सौराजान मचछा गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव में आपसी रंजिश में दबंगों ने मारपीट और गोलीबारी की है. इस घटना में चार लोग जख्मी हो गए हैं. जिसमे एक युवक को गोली भी लगने की बात कही जा रही है.
गोली लगने वाले शख्स का नाम आशीष बताया जा रहा है. उसे घुटने में गोली लगी है. जख्मी हुए तीन लोगों को प्रतापगंज पीएचसी प्रतापगंज लाया गया है. गंभीर रूप से जख्मी ललित यादव को रेफरल अस्पताल, सिमराही में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई है. फिलहाल अभीतक घटना का कारण पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें- Ranchi News: दिनदहाड़े चाकू की नोंक पर लड़की से छेड़खानी, भीड़ पर भी किया हमला
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आपसी वर्चस्व व गुटबाजी की बात कह रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि गोलीबारी की घटना में चार लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज कराया जा रहा है. गंभीर रूप से जख्मी को हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है. प्रथम दृष्टया घटना के मद्देनजर अपराधियों को धर दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा