घना कोहरा, हाड़ कंपाने वाली ठंड... पहाड़ों से लेकर दिल्ली-NCR तक सर्दी के‌ सितम में ठिठुर रहे लोग
Advertisement
trendingNow12585449

घना कोहरा, हाड़ कंपाने वाली ठंड... पहाड़ों से लेकर दिल्ली-NCR तक सर्दी के‌ सितम में ठिठुर रहे लोग

Cold wave: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भीषण ठंड का दौर जारी है. शुक्रवार सुबह घने कोहरे की वजह से सड़क पर दो फीट आगे तक दिखने में मुश्किल हो रही थी. गलन वाली ठंड ने नए साल के तीसरे दिन ही ऐसा रंग दिखाया है कि. जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. तेज ठंड के कारण डल झील की सतह जमी हुई है.

Trending news