पटना: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कही कि आरजेडी प्रशासन का मनोबल तोड़ विकास ठप करना चाहता है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'लालू प्रसाद यादव ने अपने शासनकाल में सीनियर और काबिल अफसरों तक का सार्वजनिक रूप से इतना अपमान किया था कि उस दौर में प्रशासन का मनोबल गिर गया था. योजनाएं लागू नहीं हो पाती थीं. सम्मान बचाने के लिए अधिकारी बिहार से बाहर पदस्थापन के लिए लगे रहते थे.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'आरजेडी और विपक्ष राज्य में विकास की लय तोड़ना चाहता है. नौकरशाही को नकारा और भ्रष्ट बनाने की जो गलत प्रवृत्ति पनपी, उसे उनके राजकुमार आदर्श मान कर बढ़ावा दे रहे हैं. राजद प्रशासन का मनोबल गिरा कर विकास की लय तोड़ना चाहता है. यह लोग धौंस दिखा कर ताली पिटवा रहे.


ये भी पढें-Lalu Health Update: लालू यादव को सांस लेने में हो रही दिक्कत, AIIMS ले जाने की तैयारी


 


उन्होंने कहा , 'लालू प्रसाद ने 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान हाजीपुर में अपने वाहन की जांच पर नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों को चप्पल मार कर सीधा करने  की धमकी दी थी. आज उनकी पार्टी के नेता कलक्टर को फोन कर अपने नाम का धौंस दिखा कर ताली पिटवा रहे हैं. यह लोग लोकतंत्र के खम्भे पर लगातार चोट कर रहे है. कांग्रेस और राजद के राजकुमार अपने बयान और बॉडी लैंग्वेज से विधायिका-कार्यपालिका जैसे लोकतंत्र के खम्भे पर लगातार चोट पहुंचा रहे हैं.'