बिहार: डिप्टी सीएम सुशील मोदी का लालू-तेजस्वी पर तंज, ट्वीट कर कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar616081

बिहार: डिप्टी सीएम सुशील मोदी का लालू-तेजस्वी पर तंज, ट्वीट कर कही ये बात

सुशील मोदी ने एक ट्वीट के माध्यम से आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसा है.

बिहार के डिप्टी सीएम हैं सुशील मोदी. (फाइल फोटो)

पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) लगातार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समेत विपक्षी दलों पर आक्रमक हैं. गुरुवार को सुशील मोदी ने एक ट्वीट के माध्यम से आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसा है.

  1.  
  2.  

सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'जिनकी पूरी राजनीति झूठ और धोखे पर टिकी रही, वे दूसरों को सावधान कर रहे है, मानो बगुले सफेद पंखों की वजह से खुद को हंस समझ रहे हों और साधु बन कर निरामिष होने का संदेश दे रहे हों. उन्होंने समाजवाद का नारा लगाया, जबकि पार्टी को परिवारवादी बनाया. नाम गरीबों का लिया, लेकिन अपने पूरे परिवार को करोड़पति बना दिया. जो नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, राफैल सौदे, रिजर्वेशन, नागिरकता कानून तक पर झूठ बोलते रहे, वे किसे सावधान कर सकते हैं?'

अपने दूसरे ट्वीट में आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'आरजेडी को झारखंड में मात्र एक सीट मिली है, जबकि अहंकार इतना बढ़ गया कि उस अकेले विधायक को वे कैबिनेट मंत्री बनवाना चाहते हैं. बहुत कम मतों से एक सीट जीतने वाली पार्टी अब दिल्ली के भी सपने देखने लगी.'