PMCH-IGIMS में करने के स्वेब टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए: रविशंकर प्रसाद
Advertisement

PMCH-IGIMS में करने के स्वेब टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए: रविशंकर प्रसाद

इसके साथ ही सभी स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. वहीं, एम्स पटना के निदेशक को यह भी सुझाव दिया की एम्स में भी कोरोना के स्वैब टेस्टिंग की सुविधा होनी चाहिए, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि एम्स पटना में इसके सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए.
 

PMCH-IGIMS में करने के स्वेब टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए: रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से विशेष आग्रह किया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ती जनसंख्या के कारण पीएमसीएच (PMCH) पटना और आईजीआईएमएस (IGIMS) में कोरोना के स्वेब टेस्टिंग की व्यवस्था जल्द करवाई जाए.

वहीं, डॉ. हर्षवर्धन ने रविशंकर प्रसाद को बताया कि इसके लिए उचित निर्देश दिए गए है और ये व्यवस्था जल्द ही शुरू हो जाएंगी. पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को पीएमसीएच और एनएमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट तथा आईजीआईएमएस और एम्स पटना कर निदेशक से भी बात की और स्पष्ठ निर्देश दिया की किसी भी बिहारवासियो या पटनावासी को इस कठिन परिस्थितियों में इलाज कराने में किसी भी प्रकार की समस्या नही हो.

इसके साथ ही सभी स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. वहीं, एम्स पटना के निदेशक को यह भी सुझाव दिया की एम्स में भी कोरोना के स्वैब टेस्टिंग की सुविधा होनी चाहिए, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि एम्स पटना में इसके सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए.
 
वहीं, पटना के डीएम को केंद्रीय मंत्री निर्देश दिया कि जरूरतमंद लोगों के लिए पर्याप्त राशन सामग्री उपलब्ध हो,इसकी चिंता करें. साथ ही इसकी गहन निगरानी रखे ताकि जरूरतमंद को किसी प्रकार की समस्या ना हो. उन्होनो पटना नगर निगम के आयुक्त से बात कर फौगिग और पटना के सारे इलाकों के सैनिटाइजेशन और तीव्रता से रोकने का निर्देश किया. उन्होंने जिलाधिकारी को ये भी आग्रह किया कि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी की जाए.