पटना: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में जारी है. इसको लेकर लोगों में भय भी देखा जा रहा है. इस बीच, लालू यादव (Lalu Yadav) बड़े बेटे और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शुक्रवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित अपनी मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मास्क पहनाया. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि कारोना के कहर को रोकने के लिए मास्क बांट रहे हैं, ताकि कारोना वायरस को दूर भगाया जाय.


उन्होंने कहा कि जिसे सर्दी-खासी हो उससे दूरी बनाकर रहने की जरूरत है. वहीं, सरकार को कोरोना को लेकर जागरूक लाना चाहिए. साथ ही कारोना क्या है उसे बताना चाहिए और सेनेटाइजर-मास्क को फ्री में सरकार के द्वारा बांटना चाहिए.


तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो सरकार नहीं दे रही है, उसे मैं बाट रहा हूं, बता दें कि इससे पहले आरजेडी ने कोरोना वायरल के चलते राहगीर में होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया है. वहीं, बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही कई तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है.