Mukesh Ambani Antilia Cost: एंटीलिया जितना बाहर से भव्य है उससे कही ज्यादा अंदर से उसकी खूबसूरती देखने लायक है. हजारों करोड़ की लागत से तैयार किये गए एंटीलिया को जिस जगह पर बनाया गया है, वहां पर पहले क्या होता था? आइए जानते हैं-
Trending Photos
Mukesh Ambani and Nita Ambani: मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स है और उनकी गिनती दुनियाभर की चुनिंदा सबसे अमीर शख्सियतों में होती है. मुंबई में अंबानी का घर भी दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. अगर आप कभी मुंबई गए हो तो यह 27 मंजिला इमारत दूर से ही दिखाई दे जाती है. इस इमारत का जितना नाम है यह उससे कहीं ज्यादा भव्य है. केवल छह फ्लोर पर तो इसमें 168 कारों के लिए पार्किंग बनी है. इसके अलावा भी इसमें दुनिया की चुनिंदा लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं. एंटीलिया के अंदर जिम, स्पा, थियेटर, टेरेस गार्डन, स्वीमिंग पूल से लेकर मंदिर तक और हेल्थ केयर तक सब कुछ है.
एंटीलिया को बनाने में छह हजार करोड़ का खर्च आया
आज के समय में एंटीलिया की कीमत करीब 15000 करोड़ रुपये है. मुंबई के कुम्बाला हिल की अल्टामाउंट रोड पर स्थिति एंटीलिया को 1.120 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. साल 2014 में इसे दुनिया का सबसे महंगा घर बताया गया था. इसके निर्माण में करीब 6000 करोड़ रुपये का खर्च आया था. चार साल तक इसके निर्माण का काम चलता रहा था. अंबानी फैमिली ने इसका काम साल 2006 में शुरू कराया था और यह 2010 में बनकर तैयार हुआ था. यह जमीन से ऊंचा होने के साथ ही भूकंप को भी झेलने की क्षमता रखता है. एंटीलिया 8 रिक्टर स्केल तक का भूकंप झेल सकता है. लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि जिस जमीन पर एंटीलिया को खड़ा किया गया है, वहां पर पहले क्या था? आइए जानते हैं-
करीमभाई इब्राहिम ने 1895 में बनवाया अनाथालय
एंटीलिया वाली जगह पर काफी पहले एक अनाथालय हुआ करता था. इस अनाथालय को काफी अमीर शख्स करीमभाई इब्राहिम ने 1895 में बनाया था. यह अनाथालय खासतौर पर उन बच्चों के लिए बनाया गया था, जिनके माता-पिता नहीं थे और जो खोजा समुदाय से थे. इस अनाथालय को चलाने का काम वक्फ बोर्ड की तरफ से किया जाता था. साल 2002 में ट्रस्ट ने इस जमीन की बिक्री करने की अनुमति मांगी. सरकार की तरफ से चैरिटी कमिश्नर ने कुछ महीने बाद इसे बेचने की अनुमति दे दी.
जमीन को 2.5 मिलियन डॉलर में खरीदा
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह जमीन मुकेश अंबानी की कंपनी को बेच दी गई. मुकेश अंबानी की एंटीलिया कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने इसे उस समय 2.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था. हालांकि उस समय इसके मार्केट वैल्यू 1.5 बिलियन डॉलर की थी. जमीन खरीदने के बाद अंबानी फैमिली ने कागजी कार्रवाई के बाद इस पर बिल्डिंग बनाने की इजाजत मांगी. साल 2003 में बीएमसी की तरफ से इस बिल्डिंग को बनाने के प्लान को मंजूरी दे दी गई और साल 2006 में इसका निर्माण शुरू हुआ.
एंटीलिया में काम करता है 600 लोगों का स्टाफ
अंबानी के घर का नाम एंटीलिया स्पेन के एक द्वीप के नाम पर रखा गया है. इसे अमेरिकी आर्किटेक्चर कंपनी पर्किन्स एंड विल की तरफ से डिजाइन किया गया है. एंटीलिया में 600 लोगों का स्टाफ काम करता है, जिनकी सैलरी लाखों में बताई जाती है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि अंबानी के ड्राइवर की सैलरी करीब ढाई लाख रुपये महीना है. हालांकि जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसका अंदर के डिजाइन में कमल और सूर्य की आकृति का इस्तेमाल किया गया है.
हर फ्लोर का डिजाइन और प्लान अलग-अलग
इसकी भव्यता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बिल्डिंग के हर फ्लोर का डिजाइन और प्लान अलग-अलग है. इस इमारत में तीन हैलीपैड हैं, लेकिन वे चालू नहीं हैं. लेकिन इस बिल्डिंग से जुड़ा एक सच यह है कि साल 2010 में पूरी तैयार होने के बाद भी अंबानी परिवार इसमें करीब एक साल बाद ही शिफ्ट हुआ. दरअसल, अंबानी परिवार को इसके अंदर वास्तु दोष होने का शक था. इसको दूर करने के लिए अंबानी परिवार के शिफ्ट होने से पहले जून 2011 में करीब 50 पंडितों ने एंटीलिया में पूजा की और वास्तु दोष का निवारण किया गया. इसके बाद सितंबर 2011 में अंबानी फैमिली यहां पर शिफ्ट हो गई.