Bihar: JDU में `विलय` से पहले तेजस्वी ने दिया उपेंद्र कुशवाहा का `झटका`, पूछा-अब RLSP में बचा कौन?
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा, `बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खुद वैशाखी के सहारे हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास ठप पड़ गया है.
Patna: JDU में RLSP के विलय से पहले RJD ने उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को बड़ा झटका दिया है. RLSP के तमाम दिग्गजों ने उपेंद्र कुशवाहा का दामन छोड़कर RJD के साथ चले गए हैं. कहिए तो पूरी की पूरी आरएलएसपी ही आरजेडी में शामिल हो गई है. 25 तो नाम हैं जो राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बड़े चेहरे थे. इसके अलावा कई और नेताओं ने भी RJD का दामन थाम लिया है. इस मौके पर तो तेजस्वी यादव ने यहां तक कह दिया कि RLSP में अब सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा ही बचे हैं.
दरअसल, जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं के दम पर उपेंद्र कुशवाहा राजनीति करके अब विलय की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें RJD ने जोरदार झटका दिया है और ये झटका ऐसा वैसा नहीं है बल्कि पूरी की पूरी RLSP ही कहिए कि RJD में आ गई है, जिसका स्वागत खुद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने किया. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि अब RLSP के भीतर उपेंद्र कुशवाहा को छोड़कर कोई नहीं बचा है, संगठन पूरी तरह से खाली हो गया है.
ये भी पढ़ें-Tejashwi के आरोपों पर मंत्री ने दिया जवाब, कहा-दोषी साबित हुआ राजनीति का कर दूंगा त्याग
तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खुद वैशाखी के सहारे हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास ठप पड़ गया है.' बता दें कि आज RLSP के कई सीनियर नेता समेत 35 ने RJD का दामन थाम लिया है. इसमें 10 जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं. RJD में शामिल होने वाले नेताओं में RLSP के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष मधु मंजरी भी हैं. इससे पहले 6 मार्च को भी RLSP के 41 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं, RLSP को लगे इस झटके के बाद अब JDU के हाथ क्या आएगा. RJD के मुताबिक तो RLSP में अब सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा ही रह गए हैं तो फिर कुशवाहा का ही JDU में विलय होगा, जिसकी तैयारी आखिरी दौर में है.
ये भी पढ़ें-Bihar: JDU के पूर्व MLA ने कहा, 'बिहार में गठबंधन का कोई भरोसा नहीं, संगठन मजबूत करिए'