Bihar: JDU के पूर्व MLA ने कहा, 'बिहार में गठबंधन का कोई भरोसा नहीं, संगठन मजबूत करिए'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar862898

Bihar: JDU के पूर्व MLA ने कहा, 'बिहार में गठबंधन का कोई भरोसा नहीं, संगठन मजबूत करिए'

Bihar Samachar:  पूर्व विधायक ने अपने अंदाज में भोजपुरी में कहा, 'संगठन, पार्टी के मजबूत करीं. गठबंधन कखनी तक चली कब टूट जाई. ई भरोसा नइखे.' (संगठन, पार्टी को मजबूत करना है. गठबंधन कब टूट जाएगा, इसका भरोसा नहीं है).

 

जेडीयू के पूर्व विधायक ने बिहार में एनडीए को लेकर बड़ा बयान दिया है. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में ऐसा लगता है सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसकी आशंका हम नहीं बल्कि राजग के प्रमुख घटक दल जनता दल युनाइटेड के एक पूर्व विधायक खुद कह रहे हैं. JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (Shyam Bhadaur Singh) ने सीवान में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि, 'गठबंधन कब तक चलेगा और कब टूट जाएगा, कोई भरोसा नहीं. संगठन को मजबूत करने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ेंः बिहार में उद्योगों को लेकर RJD MLC ने मंत्री शाहनवाज हुसैन को किया चैलेंज, कहा- घर आकर पीसेंगे मसाला

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को संगठन को मजबूत करना होगा. गौरतलब है कि जिस मंच से पूर्व विधायक बोल रहे थे, उस समय मंच पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. अपने बयानों से चर्चित रहने वाले पूर्व विधायक ने अपने अंदाज में भोजपुरी में कहा, 'संगठन, पार्टी के मजबूत करीं. गठबंधन कखनी तक चली कब टूट जाई. ई भरोसा नइखे.' (संगठन, पार्टी को मजबूत करना है. गठबंधन कब टूट जाएगा, इसका भरोसा नहीं है).

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: JDU नेता श्याम बहादुर सिंह का बयान- कभी भी टूट सकता है NDA

उन्होंने कहा, 'मैं साफ बातें करता हूं. ऐसे में सभी लोग दिल से नीतीश कुमार के लिए काम करें. मेहनत करके संगठन को मजबूत करें. नीतीश जी के हाथों को मजबूत करना है. सब नेता तब ही मजबूत होंगे.' पूर्व विधायक के इस बयान के बाद अब तक जदयू के ओर से अधिकारिक प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन इतना तय है कि इस बयान से राज्य की राजनीति एकबार फिर गर्म होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)