बिहार में बारिश के बाद लुढ़का पारा, मौसम हुआ खुशगवार
बिहार के अन्य शहरों में, गुरुवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 27.4 डिग्री तथा पूर्णिया का 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Trending Photos

पटना : बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को भी पटना तथा आसपास के हिस्सों में आंशिक बादल छाए हुए हैं. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के कई हिस्सों में अगले एक-दो दिनों में हल्की बारिश हो सकती है, परंतु झमाझम बारिश के लिए लोगों को जुलाई का ही इंतजार करना होगा. इस दौरान, राज्य के अधिकांश हस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे.
बिहार के अन्य शहरों में, गुरुवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 27.4 डिग्री तथा पूर्णिया का 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर में 22.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
More Stories