बिहार में अब 10924 कोरोना संक्रमित, अब तक 8211 हुए ठीक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar705710

बिहार में अब 10924 कोरोना संक्रमित, अब तक 8211 हुए ठीक

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 10,924 तक जा पहुंची है तो अब तक 8,211 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 84 मौतें हुई हैं.

 राज्य में कोरोना से अब तक 84 मौतें हुई हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 10,924 तक जा पहुंची है तो अब तक 8,211 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 84 मौतें हुई हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटों में 217 लोग स्वस्थ हुए हैं. 

अब तक 8,211 लोग कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, इसलिए बिहार का रिकवरी रेट अब 75़ 25 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 519 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 2,614 है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 7,187 नमूनों की जांच की गई है. बिहार में अब तक 2,43,169 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में अब तक 84 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, "वर्तमान में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार लोगों को सतर्क किया जा रहा है और उनके बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है." उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से जल्द प्रभावित होने वाले लोगों (वलनेरेबल ग्रुप) के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है.