झारखंड: कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, यात्रियों का हुआ बुरा हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar628740

झारखंड: कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, यात्रियों का हुआ बुरा हाल

रांची रेल मंडल के सीपीआरओ (CPRO) नीरज कुमार ने कहा है कि कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. इसके वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

रांची: उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है. इसका असर रेल सेवा पर भी देखा जा रहा है. लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं.

वहीं, रांची रेल मंडल के सीपीआरओ (CPRO) नीरज कुमार ने कहा है कि कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. इसके वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. नीरज कुमार ने कहा कि ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दिनांक 03.02.2020 से 27.02.2020 तक रद्द रहेगी तथा दिनांक 02.03.2020 से अपने निर्धारित समय से हटिया से चलेगी. 

वहीं, ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहार-हटिया  झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दिनांक 04.02.2020 से 28.02.2020 तक रद्द रहेगी तथा दिनांक 03.03.2020 से अपने निर्धारित समय से आनंद विहार से चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 7,14,21 एवं 28 फरवरी को रद्द रहेगी.
 
सीपीआरओ ने कहा कि ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक7,14,21 एवं 28 को रद्द रहेगी. उन्होंने कहा कि 31.01.2020 तक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली निम्न ट्रेने अब दिनांक 29.02.2020 तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

नीरज कुमार ने कहा 18631 रांची-अजमेर एक्स्प्रेस अपने निर्धारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय- व्यासनगर-मिर्ज़ापुर-इलाहाबाद से न चलते हुए परिवर्तित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद होकर चलेगी.
 
उन्होंने कहा कि 18632 अजमेर-रांची एक्स्प्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद- मिर्ज़ापुर-व्यासनगर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय से न चल कर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-मंडुवाडीह-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी.