नालंदा : बिहार के नालंदा जिला का बोधनगर बाजार बीती रात बम के धमाके से थर्रा उठा. इस घटना में दो दुकानदार जख्मी हुए हैं. वहीं, पुलिस ने तीन बम और धारदार हथियार बरामद किया है. दरअसल गोखुल पुर ओपी इलाके के बोध नगर में मुन्ना महतो लगातार अपराधिक घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहा हैं. पुरानी रंजिश को लेकर कुख्यात अपराधी मुन्ना महतो और उसकी बेटी के द्वारा दो दुकानदारों के ऊपर तलवार से हमला कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विरोध करने पर दुकानदारों के ऊपर लगातार बमबारी भी की. सूचना मिलते ही एसपी निलेश कुमार समेत कई थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे गांव में छापेमारी की.



पुलिस भीड़ को हटाने में व्यस्त रही. इधर मुन्ना महतो रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि मुन्ना महतो पहले से ही अपराधिक छवि का रहा है. तीन दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया है. अपने गांव के दो व्यवसायियों के पर बेटे के अपहरण का झूठा मुकदमा कर दिया, जिसे पुलिस ने गलत करार देते हुए मुन्ना और उसकी पत्नी को जेल भेज दिया.


मुन्ना जेल से जमानत पर छूट कर आया और पत्नी अभी भी जेल में है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुन्ना महतो के घर को घेर कर हमला कर दिया. घर में मौजूद मुन्ना के बच्चों को प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू कर घर से बाहर निकाला गया.