पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कुशवाहा पर लगाए गंभीर आरोप, कह दी इतनी बड़ी बात
Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कुशवाहा पर लगाए गंभीर आरोप, कह दी इतनी बड़ी बात

आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा सीट के पीछे लगे हैं ताकि उन्हें माधव आनंद को वह पैसे न लौटाना पड़े. यहीं नहीं नागमणि ने तो यहां तक कह दिया कि उपेंद्र कुशवाहा अभी के राजनीतिक हालात पर देश के सबसे बड़े राजनीतिक एजेंट हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा पर लगाए गंभीर आरोप. (फाइल फोटो)

पटना: होली के मौके पर आरएलएसपी के पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष नागमणि ने अपने पुराने साथी पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली में मीडिया से खास बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा ने मोतिहारी लोकसभा सीट को तीन बार बेचा था. वह हर बार ऐसा करते हैं.

पहले आरएलएसपी फिर जेडीयू छोड़ने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि कुशवाहा अब माधव आनंद से 9 करोड़ रुपए लेकर राज्यसभा की लौबिंग कर रहे हैं. कुशवाहा राहुल गांधी से इसलिए मिले क्योंकि उन्हें राज्यसभा सीट की जरूरत है. वह उसके लिए प्रयास में लगे हुए हैं. 

आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा सीट के पीछे लगे हैं ताकि उन्हें माधव आनंद को वह पैसे न लौटाना पड़े. यहीं नहीं नागमणि ने तो यहां तक कह दिया कि उपेंद्र कुशवाहा अभी के राजनीतिक हालात पर देश के सबसे बड़े राजनीतिक एजेंट हैं.

कांग्रेस-आरजेडी के बीच राज्यसभा सीट को लेकर पनपे विवाद पर नागमणि ने कहा कि कांग्रेस आज राज्यसभा सीट मांग रही है. लेकिन लोकसभा चुनाव में कही भी वोट ट्रांसफर नहीं करवा पाई. इसलिए उसकी यह हालत हो गई है. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि के इतने तल्ख आरोपों का हालांकि आरएलएसपी प्रमुख ने कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन यह दिलचस्प होगा कि इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होती है.