Fake Salt: वैशाली पुलिस ने सूरत से नकली नमक कंपनी के मालिक को किया गिरफ्तार, बिहार समेत अन्य राज्य में था मामला दर्ज
Vaishali News: वैशाली पुलिस और सुरत पुलिस ने कारवाई कर नकली दांडी नमक कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसे गिरफ्तार कर हाजीपुर पहुंची है और उसे जेल भेज दिया गया है.
वैशाली: बिहार की वैशाली पुलिस और सुरत पुलिस ने संयुक्त करवाई कर नकली दांडी नमक की कंपनी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजीपुर लेकर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए फर्जी नमक कंपनी मालिक रामनिवास गुप्ता बताए गए हैं जो कि बिहार समेत अन्य कई राज्यों में नकली दांडी नमक का कारोबार करता है. इसकी भनक इंडोब्राइन इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुजरात के दांडी नमक कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर अभितेष कुमार को लगी थी.
जिसको लेकर पिछले वर्ष नकली दांडी नमक के सिंडिकेट का पता कर हाजीपुर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. हाजीपुर, जंदाहा, काजीपुर थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर नकली दांडी नमक बरामद किए गए थे. इन थानों में भी दांडी नमक की कॉपी राइट का एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस उस सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी थी. लेकिन कंपनी का नाम बदलकर फर्जी तरीके के फर्जी कंपनी मालिक रामनिवास गुप्ता फरार चल रहे थे. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली पुलिस ने सूरत से दबोचा है.
वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना में दर्ज कांड संख्या- 5/23 है, जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कांड संख्या -15/23, काजीपुर में 229/24, हाजीपुर कोर्ट परिवाद संख्या - 3891 दर्ज हैं. इसके अलावा जहानाबाद मखदुमपुर थाना में कांड संख्या -33/23 है. हालांकि इन कांडों में वांछित आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था.
इस संबंध में किस अनुसंधानकर्ता रविंद्र पाल ने बताया कि नकली दांडी नमक का फर्जी कंपनी चलाया जा रहा था. इसको लेकर हाजीपुर नगर थाना में मामला दर्ज था. कंपनी मालिक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. इसे गुप्त सूचना के आधार पर सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
इनपुट- रवि मिश्रा, हाजीपुर
यह भी पढ़ें- Kaimur News: अवैध ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी, एसडीएम और डीएसपी ने कई दस्तावेज किए जब्त, 2 अरेस्ट