Vaishali News: सरकारी अस्पताल में `महाभारत`, महिला स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
Vaishali News: वैशाली के महनार के सीएचसी में कुछ युवकों ने नशे में धुत होकर अस्पताल के कर्मचारियों, डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की.
Vaishali News: वैशाली के महनार से बड़ी खबर आ रही है. वहां का सरकारी अस्पताल में महाभारत का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक सरकारी महिला स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ मारपीट की जा रही है. मारपीट करने वाले दो युवकों ने अस्पताल के कर्मचारियों, डॉक्टर और महिलाकर्मी के अलावा सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
READ ALSO: अजब-गजब: लाशों से गायब हो रही आंखें, चूहे ले गए या हो रही मानव तस्करी?
बताया जा रहा है कि महनार नगर के पटेल चौक निवासी आदित्य कुमार एवं हिमांशु राज बाइक से महनार बाजार में दवा लेने आए थे. मेडिकल से जब वे दवा ले रहे थे, तभी एक दूसरी बाइक से 3 मनचले नशे में धुत होकर वहां पहुंच गए और उनकी बाइक में टक्कर मार दी. आदित्य और हिमांशु ने जब इसका विरोध किया तो तीनों युवक दोनों पर टूट पड़े. तीनों ने मिलकर आदित्य का सिर फोड़ दिया. इसके बाद आदित्य भागकर पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महनार पहुंचा तो तीनों युवक वहां भी पहुंच गए और अस्पताल में घुसकर मारपीट करने की कोशिश की.
इसके बाद इन तीनों युवकों ने 20 से 25 साथियों को भी वहां बुला लिया और अस्पताल में घुसकर घायल आदित्य कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर एवं मौके पर मौजूद जीएनएम और सुरक्षाकर्मियों से भी मारपीट की कोशिश की. उन युवकों ने आदित्य के साथी को अस्पताल के अंदर घुसकर उसका भी सिर फोड़ दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनमें से दो युवकों को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया तो अन्य साथियों ने अस्पताल पर ईंट से हमला शुरू कर दिया. इन युवकों ने एक एएनएम को पटककर जख्मी कर दिया.
READ ALSO: Jharkhand: आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 नवंबर को दूसरे चरण का होगा मतदान
घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची तो पुलिस को देखते ही अस्पताल परिसर में मौजूद सभी युवक भाग निकले. अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने हमले में शामिल दो युवकों को पुलिस को सौंप दिया. महनार थाना अध्यक्ष विश्वरंजन सिंह भी अस्पताल पहुंच गए और दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए महनार थाने ले गए.