Jharkhand Assembly Election: आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 नवंबर को दूसरे चरण का होगा मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2519353

Jharkhand Assembly Election: आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 नवंबर को दूसरे चरण का होगा मतदान

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार आज समाप्त हो रहा है. दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के मतों की गिनती महाराष्ट्र के साथ 23 नवंबर को होगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव (File Photo)

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर, 2024 दिन सोमवार यानी आज से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. दूसरे चरण के 38 सीटों पर मतदान होगा. सभी पार्टियों ने जमकर जोर लगाया. अब जनता के बीच जगह बनाने में कितनी सफल रही, यह तो 23 नवंबर को पता चलेगा, लेकिन उस से पहले सभी पार्टियों की तरफ से जीत के दावा किया जा रहा है.

बीजेपी प्रवक्ता अशोक बड़ाइक ने कहा कि जिस तरह से पहले चरण के 43 सीटों पर हमने बढ़त बनाई है, हम बढ़त को आगे बढ़ते हुए जो अगले चरण के लिए मतदान होने उसमें भी निश्चित रूप से जो प्रचारक अभियान किए हैं. हमारे जो बड़े नेताओं ने यहां आकर सभा की है और कार्यकर्ताओं ने जो काम किया है उस के तय है कि हम झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का काम करेंगे.  उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को दिखेगा की जिस तरह से पहले चरण में महिलाओं ने मतदान किए हैं एनडीए के पक्ष में, उसी तरह से महिलाएं मुखर होकर रोटी, माटी, बेटी को बचाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करेंगी.

आजसू प्रवक्ता परवाज खान ने कहा कि दूसरे चरण में चुनाव होंगे तब जनता चुनाव लड़ेगी. सरकार में 5 साल में सिर्फ भ्रम फैलाया है. अपने वादे पूरे करने में यह सरकार विफल रही थी. जनता चाहती है कि जल से जल्द इस सरकार को हम बदले.

जेएमएम प्रवक्ता डॉ तनुज खतरी ने कहा कि जिस तरह से एक आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5 महीने षड्यंत्र के तहत जेल में रखा गया इसका बदला संथाल की जनता बीजेपी से लेने जा रही है. यह लोग संथाल को बांटने की बात करते हैं, लेकिन झारखंड एक है और यहां एक बार फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही.

यह भी पढ़ें:कौन हैं शिल्पी राज, जिसने भोजपुरी के राइजिंग डिजिटल स्टार के साथ गाने से किया मना

कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने भी बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी दिन में भी हसीन सपने देखती है. झारखंड की महिलाओं को जो इस सरकार ने मईया सम्मान योजना से लाभ पहुंचाकर उनके सपने पूरे किए है. उसके लिए हमारी सरकार को एक बार फिर लाने के लिए उत्सुक है. इनको सपने देखते हैं तो देखने दीजिए.

रिपोर्ट: तनय खंडेलवाल

यह भी पढ़ें:'जबतक जिंदा हूं, तबतक अडानी को...', सांसद पप्पू यादव का बीजेपी पर तगड़ा अटैक

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news